एयर इंडिया की मुंबई-नेवार्क उड़ान को तकनीकी कारणों से कजाखस्तान में उतारा गया

Last Updated 25 Aug 2016 12:46:39 PM IST

नेवार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को तकनीकी कारणों से गुरूवार को कजाखस्तान की ओर मोड़ दिया गया है. इसमें करीब 300 यात्री सवार थे.




एयर इंडिया की मुंबई-नेवार्क उड़ान कजाखस्तान में उतरा (फाइल फोटो)

बोइंग 777-300 ईआर विमान को किसी तरह की चेतावनी की घंटी बजने के बाद करीब आठ बजे कजाखस्तार के एक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा.
  
एयर इंडिया नयी दिल्ली से एक राहत विमान भेज रही है जिसमें कजाखस्तान में फंसे यात्रियों को नेवार्क भेजा जा सके.
  
विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि विमान को तकनीकी कारणों से उतारा गया. किसी किस्म की चेतावनी की घंटी बजी थी और इंजीनियर इसकी जांच कर रहे हैं.
  
विमानन कंपनी ने ट्विटर पर कहा कि विमान को परिचालन कारणों से उतारा गया और सभी यात्रियों की देखभाल की जा रही है.
   
बोइंग 777-300 ईआर विमान में आम तौर पर करीब 350 लोगों के बैठने की जगह होती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment