गुजरात: पत्रकार की हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

Last Updated 24 Aug 2016 01:48:13 PM IST

गुजरात के जूनागढ़ जिले में एक समाचार पत्र के कार्यालय में एक पत्रकार की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने बुधवार को तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.


(फाइल फोटो)

पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि धन के विवाद के चलते यह अपराध किया गया.

राजकोट से प्रकाशित होने वाले गुजराती दैनिक ‘जय हिंद सांझ समाचार’ के ब्यूरो चीफ 53 वर्षीय किशोर दवे की सोमवार की रात जूनागढ़ के वंजारी चौक इलाके में स्थित अखबार के कार्यालय में धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी.

जूनागढ़ बी डिवीजन के पुलिस इन्स्पेक्टर एम एम मकवाना ने बताया कि इस मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया ‘‘जांच से पता चला है कि दवे आरोपियों के साथ ट्रान्सपोर्ट के कारोबार में पिछले करीब पांच साल से पार्टनर थे. धन के भुगतान को लेकर हुए विवाद के चलते उनकी हत्या हुई.’’

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान फिरोज कसामभाई हाला, संजय राम राठौड़ तथा आरिफ आलम सैयद के तौर पर हुई है.

मकवाना ने बताया ‘‘उन्होंने मिनी बस खरीदी थी और भुगतान दवे को करना था जो न कर पाने पर उनकी हत्या की गई.’’

इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए स्थानीय पुलिस, स्थानीय अपराध शाखा और विशेष अभियान समूह के अलग अलग दल बनाए गए. इन दलों ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी मदद ली जिसमें हत्यारे मोटरसाइकिल पर बैठ कर दवे के कार्यालय आते नजर आ रहे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment