आतंकवाद पर राजनीति करने से बचें महबूबा : कांग्रेस

Last Updated 30 Jul 2016 04:24:48 AM IST

कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से कहा कि निर्वाचित सरकार को आतंकवाद के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.


कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से आतंकवाद के मुद्दे पर राजनीति करने से बचने को कहा और हिजबुल आतंकवादी बुरहान वानी के एक मुठभ़ेड़ में मारे जाने को लेकर की गई उनकी कथित टिप्पणी को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. निर्वाचित सरकार को आतंकवाद के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.’’

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर घाटी में जो स्थिति है उसके लिए पीडीपी-भाजपा सरकार ही जिम्मेदार है.

उन्होंने कहा ‘‘एक ओर तो आप कठोरता बरतने की बात करते हैं और दूसरी ओर गद्दारों के लिए आंसू बहाते हैं.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment