इरोम शर्मिला तोड़ेंगी उपवास, लड़ेंगी मणिपुर विधानसभा चुनाव

Last Updated 27 Jul 2016 09:38:35 AM IST

सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (आफ्सपा) को हटाने की मांग को लेकर 16 साल से अनशन कर रहीं मणिपुर की ‘आयरन लेडी’ इरोम शर्मिला अब अपना उपवास समाप्त कर देंगी.


इरोम शर्मिला तोड़ेंगी उपवास, लड़ेंगी चुनाव (फाइल फोटो)

उन्होंने मंगलवार को घोषणा की कि वह नौ अगस्त को अपना अनशन समाप्त कर देंगी और राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी.

इम्फाल के एक स्थानीय अदालत से बाहर आते हुए 44 वर्षीय मानवाधिकार कार्यकर्ता ने मीडिया के समक्ष घोषणा की, ‘मैं नौ अगस्त को अपना अनशन समाप्त कर दूंगी और चुनाव लड़ूंगी.’

उन्होंने कहा कि अब उन्हें नहीं लगता कि उनके अनशन से कठोर आफ्सपा हट पाएगा, लेकिन वह लड़ाई जारी रखेंगी. वर्ष 2000 से खाना-पीना त्यागती आ रहीं शर्मिला ने कहा, ‘इसलिए मैं राजनीति में आऊंगी और मेरी लड़ाई जारी रहेगी.’

मणिपुर में विधानसभा चुनाव 2017 में होना है. शर्मिला को इंफाल के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में नाक में ट्यूब डालकर जबरन आहार दिया जाता है. इस अस्पताल का एक विशेष वार्ड उनकी जेल के रूप में काम करता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment