गुजरात को बुनियादी ढांचा विकास के लिये दो लाख करोड़ रुपये मिलेंगे: गडकरी

Last Updated 31 May 2016 03:34:22 AM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सड़क तथा बंदरगाहों के विकास के लिये गुजरात को अगले तीन साल के दौरान दो लाख करोड़ रुपये आबंटित करेगा.


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

उन्होंने 256 किलोमीटर लंबे चार लेन वाली सड़क के निर्माण की आधारशिला रखे जाने के मौके पर यह बात कही. यह राजमार्ग सोमनाथ को भावनगर से जोड़ेगा.

उल्लेखनीय है कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है और वहां अगले साल चुनाव होने हैं.

परियोजना का जिम्मा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पास है और इसके दो साल में पूरा होने का अनुमान है. इस पर 4,876 करोड़ रुपये खर्च अनुमानित है.

सड़क परिवहन, राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्री गडकरी के हवाले से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2,00,000 करोड़ रुपये का आबंटन अगले तीन साल में गुजरात में सड़क एवं बंदरगाहों के विकास के लिये किया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment