सहाराश्री की माताजी छबि रॉय का निधन

Last Updated 07 May 2016 02:02:08 AM IST

सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता एवं चेयरमैन सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा की पूजनीया माताजी श्रीमती छबि रॉय का बृहस्पतिवार की देर रात निधन हो गया.


सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता एवं चेयरमैन सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा की पूजनीया माताजी श्रीमती छबि रॉय (फाइल फोटो)

सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता एवं चेयरमैन सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा की पूजनीया माताजी श्रीमती छबि रॉय का बृहस्पतिवार की देर रात 1 बजकर 35 मिनट पर लखनऊ में गोमतीनगर स्थित सहारा शहर में निधन हो गया. वह 94 साल की थीं.

सहारा इंडिया परिवार में शोक की लहर

माताजी के निधन का समाचार मिलते ही सहारा इंडिया परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गयी. सहारा शहर में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है.

माताजी की अंतिम यात्रा शनिवार को अपराह्न 4.00 बजे सहारा शहर से बैकुण्ठधाम के लिए रवाना होगी.

सहारा शहर में लगा श्रद्धांजलि देने वालों का तांता

सहारा इंडिया परिवार के प्रमुख सहाराश्री की माताजी श्रीमती छबि रॉय पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. उनके निधन की सूचना मिलते ही सहारा इंडिया परिवार के उप प्रबंध कार्यकर्ता श्री ओ.पी. श्रीवास्तव, श्रीमती रेनू प्रकाश समेत सहारा इंडिया परिवार के तमाम सदस्यों का सहारा शहर में तांता लग गया.

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा, कांग्रेस के पूर्व मंत्री अम्मार रिजवी, पूर्व सांसद सीएन सिंह सहित शहर के बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोगों ने सहारा शहर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रीमती छबि रॉय अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गयी हैं. उनके दो पुत्र हैं जिसमें सहाराश्री जी बड़े तथा श्री जयब्रत रॉय छोटे हैं.

उनकी दो पुत्रियों में से बड़ी पुत्री श्रीमती शर्मिला नियोगी का पूर्व में स्वर्गवास हो चुका है. छोटी पुत्री श्रीमती कुमकुम रॉयचौधरी व बड़ी बहू श्रीमती स्वप्ना रॉय माताजी के अंतिम क्षणों में उनके पास थीं.

श्रीमती छबि रॉय की छोटी बहू श्रीमती मौसुमी रॉय, सहाराश्री के दोनों पुत्र सुशान्तो रॉय व सीमान्तो रॉय, दोनों बहुएं श्रीमती रिचा रॉय व श्रीमती चांदनी रॉय के साथ परिवार के सदस्यों अभिजीत सरकार, प्रियंका सरकार, श्रीमती शिवांका चंद्रा, करण चंद्रा, डा. रनोज दासगुप्ता, पीके सेनगुप्ता, सुदीप नियोगी, सम्राट नियोगी, मीना दासगुप्ता ने माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

श्रीमती छबि रॉय का जन्म बिहार के अररिया जनपद में 15 जनवरी 1922 को हुआ था. वह एक कर्तव्यनिष्ठ महिला थीं और समाजसेवा में उनकी गहरी रुचि थी. सहारा शहर में प्रति वर्ष 101 गरीब कन्याओं के विवाह के पीछे भी उन्हीं की प्रेरणा थी. उनका विवाह श्री सुधीर चंद्र रॉय के साथ 6 अगस्त 1943 को हुआ था.

श्री सुधीर चंद्र रॉय का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है. सहारा इंडिया परिवार के देश भर में स्थित सभी कार्यालयों में श्रीमती छबि रॉय के निधन पर अपराह्न 4.30 बजे शोकसभा हुई जिसमें परिवार के कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर माताजी की आत्मा की शांति के लिए ईर से प्रार्थना की.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment