सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीति पर मशविरा शुरू करेगी : राष्ट्रपति

Last Updated 13 Feb 2016 11:48:42 PM IST

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि वैज्ञानिक शोध और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजना जल्द ही एक राष्ट्रव्यवापी मशविरा प्रक्रिया शुरू करने की है.


राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)

ताकि पहुंच योग्य प्रथम वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी नीति विकसित की जा सके. 

दिल्ली में इंफोसिस पुरस्कार 2015 में बोलते हुए मुखर्जी ने कहा कि सरकार ने वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उपाय किए हैं जैसे कि वैज्ञानिक विभागों के लिए बजट आवंटन में वृद्धि, वैज्ञानिक शिक्षा एवं शोध के लिए नये संस्थान स्थापित करना तथा उत्कृष्टता के केंद्र स्थापित करना.

मुखर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना जल्द ही एक राष्ट्रव्यापी मशविरा प्रक्रिया शुरू करने की है. इसके पीछे यह विचार है कि पहले जनता तक पहुंच वाली विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीति विकसित की जाए.

उन्होंने कहा कि भारत और जर्मनी जल्द ही स्वास्थ्य शोध एवं जैवचिकित्सा विज्ञान जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में एक संयुक्त शोध शुरू करेगा.

उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा परमाणु भौतिकी अनुसंधानकर्ता बनने वाला है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment