जशोदाबेन ने‌ RTI से मांगा मोदी के पासपोर्ट का ब्यौरा

Last Updated 11 Feb 2016 04:46:29 PM IST

जशोदाबेन मोदी ने आरटीआई की तहत याचिका दायर प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी के पासपोर्ट का ब्योरा मांगा है.


जशोदाबेन ने‌ RTI से मांगा मोदी के पासपोर्ट का ब्यौरा (फाइल फोटो)

उन्होंने बुधवार को अहमदाबाद स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में या‌चिका दा‌खिल कर प्रधानमंत्री के पासपोर्ट की कॉपी भी मांगी. जशोदाबेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्‍नी है, हालांकि 2014 लोकसभा चुनावों से पहले वे सार्वजनिक रूप से उन्हें अपनी पत्नी मानने से इनकार करते रहे हैं.

2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने वड़ोदरा सीट से नामांकन भरते हुए जशोदाबेन को अपनी पत्नी बताया था.

बीते साल नवंबर में जशोदाबेन ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया ‌‌था, लेकिन उनका आवेदन यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि उन्होंने अपना विवाह प्रमाणपत्र या अपने पति के साथ एक संयुक्त हलफनामा नहीं लगाया है. वह विदेश जाकर अपने परिजनों से मिलना चाहती थी, जिसके लिए उन्होंने पासपोर्ट मांगा था.

जशोदाबेन के एक संबंधी ने बताया कि आवेदन में मोदी के पहले पासपोर्ट, बाद में रिन्यू किए गए पासपोर्ट और गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें जारी किए गए पासपोर्ट की कॉपी मांगी गई है.

जशोदाबेन में मोदी के पासपोर्ट से जुड़े सभी दस्तावेज और आवेदनों की कॉपी भी मांगी है.
वह याचिका दाखिल करने ऑटोरिक्शा से आईं थीं.

बीते वर्ष जशोदाबेन ने आरटीआई दाखिल कर खुद को दी जा रही सुरक्षा का ब्योरा भी मांगा था. उन्होंने प्रधानमंत्री की पत्नी के रूप में खुद को मिलने वाली सुविधाओं का ब्योरा भी मांगा था. हालांकि प्रशासन ने उनके सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment