राष्ट्रपति ने सियाचिन में जीवित बचे जवान के अदम्य साहस की तारीफ की

Last Updated 09 Feb 2016 10:10:05 PM IST

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लांस नायक हनमंथप्पा कोप्पाड के अदम्य साहस की सराहना की जो सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन के बाद बर्फ में 30 फुट नीचे दबे होने के बाद जीवित बच गये.




राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति ने सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह को भेजे अपने संदेश में कहा, \'\'मुझे यह जानकर खुशी हुई कि हनमंथप्पा तीन फरवरी, 2016 को सियाचिन ग्लेशियर में आये हिमस्खलन में जीवित बच गये. मैं उनकी अदम्य भावनाओं तथा विपरीत परिस्थितियों में टिके रहने की क्षमता की सराहना करता हूं.\'\'

राष्ट्रपति ने कहा, \'\'सभी विपरीत परिस्थितियों से लड़ने का लांस नायक हनमंथप्पा का दृढ़संकल्प और साहस वाकई अन्य सभी लोगों के लिए मिसाल है. मैं देश की जनता के साथ उनके जल्दी और तेजी से स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.\'\'

लांस नायक हनमंथप्पा का दिल्ली में सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment