ओआरओपी: 25 लाख से अधिक लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन जनवरी 2016 से

Last Updated 01 Dec 2015 09:37:06 PM IST

पच्चीस लाख से अधिक पूर्व सैनिकों और दिवंगत सैनिकों की पत्नियों को ‘वन रैंक, वन पेंशन’ :ओआरओपी: के तहत बढ़ी हुई पेंशन का भुगतान अगले वर्ष जनवरी से किया जाएगा.


ओआरओपी

रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि पेंशनभोगियों को मार्च के पहले सप्ताह में बकाये की पहली किस्त मिलेगी. बढी हुई पेंशन के भुगतान से सरकारी राजस्व पर आठ हजार करोड़ रूपये का बोझ आएगा.

सरकार इस महीने ओआरओपी पर औपचारिक आदेश भी लेकर आएगी जिसमें ओआरओपी नियम में यह स्पष्टीकरण होगा कि अब से अपनी इच्छा से सेवानिवृत्ति लेने वालों को ओआरओपी लाभ का फायदा नहीं मिलेगा.

सूत्रों ने कहा कि सरकार न्यूनतम तय समयसीमा के बाद सेवानिवृत्ति चाहने वालों के लिए पेंशन के लिए योग्य होने के संबंध में नए दिशानिर्देश और शर्तें लेकर आ सकती है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment