महाराष्ट्र के सूखा ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे उद्धव

Last Updated 27 Nov 2015 08:36:18 PM IST

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे 29 नवंबर को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के सूखा ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे और प्रभावित किसानों में वित्तीय सहायता बांटेंगे.


महाराष्ट्र के सूखा ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे उद्धव

ठाकरे के एक करीबी सूत्र ने कहा कि शिवसेना अध्यक्ष ‘‘परभनी, झालना और नांदेड़ जिलों में सूखे, बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि के कारण फसल खराब होने से प्रभावित हुए किसानों से मिलेंगे.’’

सू़त्र ने कहा, ‘‘वह हर प्रभावित परिवार को 10,000 रपए नकद और जरूरी सामान बांटेंगे. हमारी कोशिश का उद्देश्य मुश्किलें कम करना और उनसे उबारने में उनकी मदद करना है. उन्हें आत्महत्या के बारे में नहीं सोचना चाहिए.’’

पिछले साल ठाकरे ने मुंबई में अपनी इंफ्रारेड पेंटिंग की एक प्रदर्शनी आयोजित की थी.

सूत्र ने कहा कि प्रदर्शनी से पांच करोड़ रपए जुटाए गए और ठाकरे पहले नेता हैं जो किसानों के कल्याण के लिए अपने खुद के पैसे खर्च कर रहे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment