राजनाथ के बयान पर आजम ने जतायी आपत्ति

Last Updated 27 Nov 2015 08:30:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के नगर विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के धर्मनिरपेक्षता संबंधी बयान पर कडी आपत्ति जताते हुए कहा है कि इससे तो लगता है कि कुछ लोग संविधान को खत्म करने पर ही तुले हुए हैं.


आजम खान

श्री खां ने पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर जमकर प्रहार किए.

उन्होंने दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम के बेटे की शादी और शाही नायब इमाम मस्जिदे मुगलिया के नायब इमाम है.  आने वाले वक्त में वह शाही इमाम बनेंगे. उन्हे एक हिन्दू बच्ची से प्यार हुआ है.

ऐसे में हैरत इस बात की है कि किसी ने भी लव जेहाद का नाम नहीं लिया. इमाम साहब के मुद्दे पर आरएसएस के साथ साथ भाजपा, बजरंग दल, वि हिन्दू परिषद की खामोशी खुद में बड़ा सवाल है.

श्री खां ने कहा कि  केन्द्रीय गृह मंत्री ने धर्मनिरपेक्षता की जगह पंथनिरपेक्षता को संविधान में जगह देने की बात कहकर संविधान का अपमान किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment