राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का सुझाव ठुकराया,गांधीजी की हत्या में संघ के हाथ वाले बयान पर कायम

Last Updated 26 Nov 2015 06:23:27 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने उस बयान जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या में संघ का हाथ बताया था, पर कायम हैं.


राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का सुझाव ठुकराया (फाइल फोटो)

राहुल ने सुप्रीम कोर्ट का सुझाव ठुकराते हुए बयान पर खेद जताने से इनकार कर दिया है. इस मामले में महाराष्ट्र की भिवंडी कोर्ट ने समन जारी किया था. कोर्ट ने वारंट भी जारी किया था. हालांकि राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने वारंट पर स्टे लगा दिया था.

दरअसल, राहुल अपनी टिप्पणियों पर खेद जताने के बाद मामला निपटाने की सुप्रीम कोर्ट की सलाह से सहमत नहीं हुए और इसकी जगह दलीलें पेश करने को प्राथमिकता दी.

मानहानि के एक फौजदारी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर अंतरिम आदेश जारी रहेगा. कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 17 फरवरी को अगली सुनवाई करेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment