उद्धव ठाकरे पाकिस्तान, अयोध्या और गोमांस के मुद्दों पर भाजपा पर जमकर बरसे

Last Updated 23 Oct 2015 09:37:32 AM IST

भाजपा के साथ रिश्तों में कड़वाहट पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर, गोमांस, महंगाई और पाकिस्तान सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र और राज्य में अपनी सहयोगी पार्टी पर हमला बोला.


BJP पर जमकर बरसे उद्धव (फाइल फोटो)

हालांकि महाराष्ट्र में सत्ता से निकट भविष्य में अलग होने से इंकार किया.

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ सांस्कृतिक या खेल के संबंधों के खिलाफ शिवसेना के अभियान से नहीं, बल्कि दादरी में गोमांस खाने की अफवाह पर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना से देश शर्मिंदा हुआ है.

उद्धव ने गुरुवार शाम शिवाजी पार्क में शिवसेना की पारंपरिक दशहरा रैली में कहा, ‘‘अगर आप मुफ्ती मोहम्मद सईद (जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री) के साथ जा सकते हो तो फिर आपको शिवसेना की भी सुननी चाहिए.’’

भाजपा से नाता तोड़ने की अटकलों का हवाला देते हुए उद्धव ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि कितने समय तक सत्ता में रहना है. हमें काम करने दीजिए, अभी हम सत्ता में हैं.’’

अयोध्या के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘मंदिर वहीं बनाएंगे..लेकिन तारीख नहीं बताएंगे.’’

शिवसेना के हिंदुत्व के एजेंडे को मजबूती के साथ रखते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अगर हिंदू खत्म हो जाएंगे तो क्या देश रहेगा?’’

उन्होंने दादरी की घटना का हवाला देते हुए कहा, ‘‘लोगों के घरों में गोमांस तलाशने की बजाय इस देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करो और समान नागरिक संहिता लागू करो.’’

उद्धव ने सुधींद्र कुलकर्णी पर स्याही फेंकने की घटना को लेकर कहा कि कुलकर्णी पर स्याही फेंकने से नहीं, बल्कि दादरी की घटना से देश की छवि धूमिल हुई है.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपमें साहस है तो पाकिस्तान में घुसो. महंगाई की बजाय गाय पर बात क्यों करते हैं. जरूरी वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करना संभव क्यों नहीं है? जो सरकार महंगाई को नहीं रोक सकती वह बेकार है.’’

उद्धव का दावा था कि पाकिस्तान शिवसेना की रैली पर नजर रख रहा है.

उद्धव ने कहा, ‘‘अगर सरकारें प्याज की कीमत पर गिर सकती हैं तो कोई नहीं कह सकता कि बढ़ती महंगाई पर क्या होगा.’’

उद्धव ने कहा, ‘‘पहले दाल को महंगा होने से रोको फिर पाकिस्तान को संभालो. अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ बोलते हैं तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों होना चाहिए.’’

मुंबई में गुलाम अली के प्रस्तावित कंसर्ट के शिवसेना के विरोध पर उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आयोजकों से कहा कि मुझे जगजीत सिंह और गुलाम अली की गजलें पसंद हैं. हालांकि मैंने उन्हें पाकिस्तान द्वारा भारतीय जवानों की हत्या के बारे में भी याद दिलाया.’’

उद्धव ने दलित बच्चों के मारे जाने के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री वी के सिंह की टिप्पणी और उत्तर भारतीयों पर किरेन रीजीजू की टिप्पणी की भी निंदा की.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा हिंदुत्व परम वीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद को नायक मानता है, जो एक जवान थे, मातृभूमि के सपूत थे, जिन्होंने पाकिस्तानी सेना से कश्मीर को बचाया.’’

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि एमआईएम नेता ओवैसी ने औरंगजेब की कब्र पर अपना सिर झुकाया था, ‘‘मैं अब्दुल हमीद की कब्र पर अपना सिर झुकाने को तैयार हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम मराठी मानुस और हिंदुत्व को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे.’’

उन्होंने कहा कि तत्कालीन राष्ट्रपति जैल सिंह ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के समय मुंबई और महाराष्ट्र में सिखों की सुरक्षा के लिए दिवंगत बाल ठाकरे का शुक्रिया अदा किया था.

उद्धव ने कहा, ‘‘बालासाहब ने कश्मीरी पंडितों और अमरनाथ यात्रियों को भी सुरक्षा प्रदान की थी.’’

उद्धव ने रैली में उपस्थित भीड़ से सवाल पूछने के अंदाज में कहा, ‘‘अब आप मुझे बताएं कि मुझे शिवसेना प्रमुख बने रहना चाहिए. अगर आप कहेंगे तो मैं पद छोड़ दूंगा.’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली में औरंगजेब रोड का नाम एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर कर दिया गया है, इसी तरह महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम भी संभाजीनगर किया जाना चाहिए.

उद्धव ने वीर सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘‘क्या किसी कांग्रेसी को आजादी के लिए उनकी तरह कष्ट झेलने पड़े थे. सावरकर को भारत रत्न दिया जाना चाहिए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘याकूब मेमन को फांसी की सजा का विरोध करने वालों ने अदालत की अवमानना की.’’

उद्धव ने 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लंबे समय तक कैद में रहने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा, ‘‘अगर वे दोषी हैं तो उन्हें फांसी दे दो, लेकिन पहले उनका गुनाह साबित करो.’’

उन्होंने यह भी कहा कि अगर गोविंद पानसरे और नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के आरोपी दोषी पाये जाते हैं तो उन्हें भी फांसी पर लटका दो लेकिन पहले उनके खिलाफ आरोप तो साबित करो.

पहले की शिवसेना का अब कोई अस्तित्व नहीं होने के राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के बयान पर उद्धव ने कहा, ‘‘15 साल तक सोनिया गांधी को मनाते रहे पवार को हमें आत्मसम्मान नहीं सिखाना चाहिए.’’

शिवसेना नेता संजय राऊत ने रैली में कहा, ‘‘जब तक आप मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री हैं तो लोग आपकी ओर देखते हैं. हम देख रहे हैं कि आज लालकृष्ण आडवाणी की क्या स्थिति है.’’

दशहरा के अवसर पर रैली स्थल पर शस्त्र पूजन का जिक्र करते हुए राऊत ने कहा, ‘‘अगले साल यहां एक एके-47 और कुछ तोप होनी चाहिए. हमारी लड़ाई पाकिस्तान के खिलाफ है.’’

उन्होंने कुलकर्णी पर कालिख पोते जाने की घटना का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा, ‘‘एक टिन ऑइल पेंट की भी रखी जाए. यह भी एक हथियार है. पूरी दुनिया ने हाल ही में देखा.’’

राऊत ने कहा, ‘‘अगर शिवसेना के 50 सांसद चुनकर आ जाएं तो हम न केवल दाऊद इब्राहिम को बल्कि नवाज शरीफ को भी भारत खींच लाएंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘बालासाहब का सपना था कि महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री होना चाहिए. शिवसेना के नेता को देश का प्रधानमंत्री बनाना बालासाहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.’’

शिवसेना नेता रामदास कदम ने देश में मुस्लिम आबादी बढ़ने की बात कही.

रैली से पहले भाजपा के मंत्री प्रकाश मेहता ने ठाकरे परिवार के आवास मातोश्री में जाकर उद्धव से मुलाकात की. मेहता ने उद्धव को एक रुपये से 1000 रुपये के नोटों का एक फ्रेम भेंट किया जिसमें दिवंगत बाल ठाकरे, उनकी पत्नी मीनाताई, उद्धव और आदित्य ठाकरे की जन्मतिथियां भी हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment