महाराष्ट्र को अराजक स्थल नहीं बनने दे सकता: फडणवीस

Last Updated 13 Oct 2015 10:28:45 AM IST

सहयोगी शिवसेना को कड़ा संदेश देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी के खिलाफ उसके विरोध प्रदर्शनों को खारिज करते हुए कहा कि वह ‘‘राज्य को एक अराजक स्थल नहीं बनने दे सकते.’’


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (फाइल फोटो)

गौरतलब है कि शिवेसना के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कसूरी के किताब के विमोचन का कार्यक्रम रद्द करने से इनकार करने पर आयोजक थिंक टैंक ओआरएफ के प्रमुख सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर कालिख पोत दी.

घटना के कुछ घंटों बाद फडणवीस ने कहा, ‘‘हम कसूरी का समर्थन नहीं कर सकते लेकिन अपना रूख सामने रखने का बेहतर तरीका हो सकता था.’’

उन्होंने शिवसेना के विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा, ‘‘हम किसी के विचारों से सहमत ना हों लेकिन जब कोई विदेशी गणमान्य व्यक्ति या कोई राजनयिक वैध वीजा पर आता है और कार्यक्रम आयोजित करता है, जो गैरकानूनी नहीं है, तो सुरक्षा उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है.’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम कसूरी का समर्थन नहीं कर सकते लेकिन अपने राज्य को अराजक स्थल नहीं बनने दे सकते. कानून का शासन बना हुआ है. मुझे लगता है कि जिस तरह से चीजें हुई हैं उनसे राज्य का नाम खराब हुआ है. कोई वैचारिक रूख सामने रखने के बेहतर तरीके हो सकते हैं.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment