जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद की गई

Last Updated 08 Oct 2015 10:13:25 PM IST

जम्मू क्षेत्र में गुरुवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं काट दी गई क्योंकि प्रशासन को तीन गायों के शव मिलने को लेकर उधमपुर जिले में तनाव उत्पन्न होने के बाद सोशल मीडिया के दुरूपयोग की आशंका थी.


जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद की गई (फाइल फोटो)

पुलिस ने कहा कि मोबाइल इंटरनेट सेवाएं जम्मू कश्मीर के इस क्षेत्र में काट दी गई हैं ताकि सोशल मीडिया के दुरूपयोग को रोका जा सके. इस निर्णय की जल्द ही समीक्षा की जाएगी.

यह निर्णय जम्मू के पड़ोसी जिले उधमपुर में तीन गायों के शव मिलने के कुछ घंटे बाद आया जिससे वहां तनाव उत्पन्न हो गया.

उधमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुलेमान चौधरी ने कहा, ‘‘तीन वध की गई गायों के शव जिले के चेननानी तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय के पीछे मिले.’’ उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर गए और दुकानें भी बंद हो गई.

अधिकारियों को कश्मीर में एक निर्दलीय विधायक द्वारा गोमांस पार्टी आयोजित किये जाने की जम्मू क्षेत्र में प्रतिक्रिया की आशंका थी जिसे लेकर निर्दलीय विधायक और भाजपा विधायकों के बीच आज विधानसभा में हाथापाई भी हुई.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment