शरद यादव पहुंचे मुलायम को मनाने, बोले नहीं टूटेगा गंठबंधन

Last Updated 03 Sep 2015 09:20:04 PM IST

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने साफ कर दिया कि गंठबंधन टूटेगा नहीं.




शरद यादव पहुंचे मुलायम को मनाने (फाइल फोटो)

शरद ने कहा, हमने कई मुद्दों पर बात की देश के हालत पर बात की लेकिन बिहार चुनाव  में समाजवादी पार्टी के स्टैंड पर कोई बातचीत नहीं हुई. इस विषय में बात करने के लिए साथ में कई और लोग होंगे तभी होगी. हालांकि शरद से जब पूछा गया कि जनता परिवार टूटेगा कि रहेगा तो उन्होंने कहा कि महागंठबंधन जैसा था वैसा रहेगा.

जदयू अध्यक्ष शरद यादव से जब पूछा गया कि गैर भाजपा दलों को एकसाथ लाने की उनकी कोशिश पर क्या यह एक गहरा झटका है, तो उन्होंने बस इतना कहा, ‘‘देश आंतरिक अंतर्विरोधों से भरा है. ’’

 सपा ने यह कहते हुए महागठबंधन से हटने के अपने निर्णय का एलान किया कि वह अपमानित महसूस कर रही है क्योंकि सीटों का बंटवारा करते वक्त उससे संपर्क नहीं किया. सपा ने कहा कि वह अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी. राकांपा पिछले महीने ही इस महागठबंधन से अलग हो गयी थी जबकि वामदल अलग ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला कर चुके हैं.

लखनऊ में सपा के यह एलान करने के शीघ बाद कि वह अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी, यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने वह देखा है. लेकिन मैं आपको बताऊं कि हमारा गठबंधन बना रहेगा. हम बातचीत करेंगे. मैं विस्तार में नहीं जाऊंगा लेकिन मैं आपको आस्त करूं कि इससे हमारे गठबंधन पर बुरा असर नहीं पड़ेगा.’’

शरद यादव ने कहा, ‘‘हम पुराने सहयोगी हैं. मुझे भाई मुलायम से बात करनी हैं . मैंने उनसे एक बार बातचीत की है. मैं उनसे फिर बातचीत करूंगा. हम अंतत: उसका हल कर लेंगे. ’

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव जनता परिवार के छह पूर्ववर्ती घटकों के प्रस्तावित एकीकृत दल के नेता भी हैं.

जनता परिवार में बिखराव : सपा अपने बलबूते लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव

जदयू नेता ने इस अटकल को खारिज कर दिया कि सपा भाजपा के हाथों में खेल रही है. उन्होंने कहा, ‘‘यह कोण सही नहीं है. मुलायम सिंह कोई नया नहीं हैं. एक ऐसा भी समय था जब उन्हें मौलाना मुलायम भी कहा गया. कृपया ऐसा कोई अर्थ मत निकालिए. राजनीतिक नेता आपस में मिलते रहते हैं. मैं भी कई नेताओं से मिलता हूं. क्या इसका मतलब है कि मैं उनके साथ मिलकर काम कर रहा हूं.’’

वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या उन्हें संदेह है कि सपा बिहार में गठबंधन से अलग होकर भाजपा की पटकथा के हिसाब से खेल रही है. कुछ समय पहले मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे जबकि सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने राजग घटकों की बैठक से पहले सोमवार को भाजपा प्रमुख अमित शाह से मुलाकात की थी.

शरद यादव ने कहा, ‘‘ जब समस्या आएगी, तब हम हल कर लेंगे. आप यह देखें कि देश तो आतंरिक अंतर्विरोधों से भरा है. ’’

सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने बिहार के बड़े दलों पर सीटों के बंटवारे पर उनके दल से संपर्क नहीं करने का आरोप लगाते हुए गठबंधन छोड़ने के पार्टी के निर्णय की घोषणा की.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment