सरकार ने NDRF को मणिपुर में बचाव कार्य के लिए टीम भेजने को कहा

Last Updated 02 Aug 2015 05:52:17 AM IST

केंद्र सरकार ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत अभियानों के लिए एनडीआरएफ को तत्काल मणिपुर के लिए टीम भेजने को कहा जहां कम से कम 20 लोग मारे जा चुके हैं.




मणिपुर में भूस्खलन (फाइल फोटो)

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह से फोन पर बात की और उन्हें विश्वास दिलाया कि चंदेल जिले में भूस्खलन से बने हालात से निपटने के लिए हर तरह की केंद्रीय सहायता प्रदान की जाएगी.

गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू ने शनिवार रात बताया, \'\'हमने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को बचाव और राहत कार्यों के लिए तत्काल टीम मणिपुर भेजने को कहा है. वे कल सुबह अपना काम शुरू करेंगे.\'\'

रिजीजू सोमवार को मणिपुर जाकर हालात का जायजा ले सकते हैं.

चंदेल जिले के पुलिस अधीक्षक हीरोजीत सिंह ने कहा कि खांगबरोल उप-संभाग के तहत जूमोआल गांव में भूस्खलन से 20 लोग मारे जा चुके हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment