अमर जवान ज्योति पर म्यूजियम का कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य

Last Updated 01 Aug 2015 08:29:50 PM IST

जयपुर के जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर अमर शहीदों की शौर्य गाथाओं, बलिदानों और भारतीय सेना के अनेक पक्षों को म्यूजियम के रूप में विकसित करने का कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है.


अमर जवान ज्योति

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इस स्थल के दोनों छोर पर म्यूजियम बनाने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है. इस कार्य के लिए 12 करोड रूपए स्वीकृत किये गये है.

म्यूजियम का कार्य पूर्ण होने के बाद आम दर्शक चलते-चलते भारतीय सैन्य शक्ति की अमर गाथाओं, विभिन्न युद्धों के दौरान हमारे जांबाजों की शौर्य गाथाओं, अस-शस, सेना की कार्य प्रणाली तथा युद्ध विजेताओं एवं अमर शहीदों की जानकारी से रूबरू हो सकेंगे.

म्यूजियम में लाईट एण्ड साउण्ड शो, लेजर शो, रंग-बिरंगे फव्वारों, बैठने की माकूल व्यवस्था और आस पास की सड़कों के सौंदर्यीकरण पर खास ध्यान दिया जा रहा है. जेडीए आयुक्त शिखर अग्रवाल म्यूजियम के कार्य की मौनिटरिंग कर रहे है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने प्रथम कार्यकाल के दौरान 16 अगस्त 2005 में अमर जवान ज्योति का लोकार्पण किया था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment