भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में सीटू ने फूंका मोदी का पुतला

Last Updated 30 Jul 2015 03:57:14 PM IST

केन्द्र सरकार द्वारा तीसरी बार पेश किए गए भूमिअधिग्रहण विधेयक के विरोध में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) से संबंधित सभी यूनियनों ने पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया.


पीएम नरेन्द्र मोदी

इन संगठनों ने मांग की है कि भूमि अधिग्रहण विधेयक को रद्द किया जाए.

रैली को संबोधित करते हुए सीटू के महासचिव कामरेड रघुनाथ सिंह ने कहा कि लोगों को अच्छे दिनों के सपने दिखा कर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार मजदूर तथा किसान विरोधी नीतियों को लागू करने में कांग्रेस सरकार को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होने कहा कि कार्पोरेटेड घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने श्रम कानून में मजदूर विरोधी बदलाव कर तथा किसानों की जमीनों को कम दामों में लेने के लिए तीसरी बार अध्यादेश जारी कर दिया है.

रघुनाथ सिंह ने कहा कि केन्द्र तथा पंजाब सरकार की लोक विरोधी नीतियों के विरुद्ध दो सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी. विरोध करने वालों में ग्रामीण चौकीदार यूनियन, आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन, भारत निर्माण सी यूनियन तथा रेहडी खोखा यूनियनें शामिल हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment