डॉ कलाम के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

Last Updated 29 Jul 2015 12:52:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे.




कलाम की अंत्येष्टि में शामिल होंगे मोदी

केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने पालम तकनीकी क्षेत्र में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री आ रहे हैं.’’

वेंकैया से पूछा गया था कि क्या प्रधानमंत्री गुरुवार को डॉ कलाम के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे.

पूर्व राष्ट्रपति का पार्थिव शरीर विशेष विमान से उनके गृह नगर रामेश्वरम ले जाया गया है.

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह रवाना होंगे और 11 बजे पूर्व राष्ट्रपति के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे.

वेंकैया ने बताया कि कुछ मंत्री भी रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जायेंगे.

भारत रत्न से सम्मानित मिसाइल मैन डॉ कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ब्लाग में लिखा, ‘‘भारत ने अपने रत्न को खो दिया.’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ हमारे वैज्ञानिक राष्ट्रपति और एक ऐसे व्यक्ति जिन्हें वास्तव में हम प्यार करते हैं और लोगों के बीच उन्हें सम्मान से देखा जाता है.. उन्होंने भौतिक वस्तुओं के आधार पर सफलता को कभी नहीं आंका.’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए वैज्ञानिक और आध्यात्मिक अर्थों में गरीबी से मुकाबला ज्ञान धन था.

उन्होंने कलाम को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जिन्होंने दुनिया से काफी कम लिया और समाज को जितना दे सकते थे उतना दिया.

मोदी ने कहा, ‘‘कलाम जी ने परिस्थितियों से पराजित होने से इंकार कर दिया. उनका व्यक्तित्व, उनकी प्रतिबद्धता और प्रेरक व्यक्तित्व पूरे जीवन भर प्रकाशित होता रहा. उनमें लेसमात्र भी अहंकार नहीं था और संयत रहते थे.’’

कलाम को भारतीय प्रतिरक्षा के ‘हीरो’ बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी परमाणु और अंतरिक्ष उपलब्धियों में उनके योगदान से क्षेत्र और दुनिया में भारत विश्वास के साथ स्थान बना सका.

उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति परिस्थितियों से कभी हार नहीं मानते थे और आदर्शवाद सुरक्षित रहा क्योंकि उसका आधार यथार्थवाद था.

मोदी ने कहा कि कलाम दुनिया के नेताओं से लेकर युवा छात्रों तक सभी के साथ एक समान सहजता से पेश आते थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment