कांग्रेस नेताओं ने गांधी के नाम को बेच खाया: गिरिराज सिंह

Last Updated 03 Jul 2015 09:14:52 PM IST

देश के खादी संस्थानों की बर्बादी के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि महात्मा गांधी की विचारधारा को कांग्रेस नेताओं ने जीते-जी मार डाला और बापू के नाम को बेच खाया.


गिरिराज सिंह (फाइल)

  
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री सिंह ने मध्य प्रदेश के इंदौर में इंडो-जर्मन टूल रूम में खादी संस्थानों के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘गांधी की विचारधारा को कांग्रेसियों ने जीते-जी मार डाला और वे (कांगेस नेता) दूसरों पर लांछन लगाते हैं. कांग्रेसियों ने गांधी के नाम को बेच-बेच कर खाने का काम किया.’
    
उन्होंने कहा, ‘गांधी ने ग्रामोद्योग और महिलाओं के हित में खादी को बढ़ावा दिया था. लेकिन कांग्रेस ने पिछले 66 साल में देश के खादी संस्थानों को बर्बाद कर दिया.’
    
सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार खादी को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है.
    
उन्होंने कहा, ‘हम खादी के कपड़ों को आधुनिक ग्राहकों की पसंद के मुताबिक ढाल रहे हैं. इसके साथ ही, खादी उद्योग में नयी तकनीक ला रहे हैं.’  
    
सिंह ने बताया, ‘हम सौर ऊर्जा से चलने वाले चरखों के नये मॉडलों को एक पायलट परियोजना के तहत अगस्त तक पेश करेंगे. इन चरखों से कारीगरों की आमदनी बढ़ेगी. देश के हर लोकसभा क्षेत्र की एक लाख महिलाओं को इस परियोजना से जोड़ा जायेगा.’
    
आईपीएल के दागी पूर्व आयुक्त ललित मोदी के सिलसिलेवार ट्वीट से सरकार के सामने आये दिन पैदा होने वाले बवाल के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘विपक्ष मुद्दा विहीन है. अगर विपक्षी दलों में नैतिक ताकत होती, तो वे रोजगार के अवसरों और उद्योगों के मॉडल सरीखे विषयों पर संसद में चर्चा करते. कांग्रेस ने पिछले 66 साल में देश के लिये कुछ नहीं किया. लेकिन आज वह भ्रम फैला रही है.’
    
सिंह ने यह आरोप भी लगाया कि विपक्षी दल जनता को गुमराह करने के लिये गोएबल्स के सिद्धांत पर चल रहे हैं और एक झूठ को सौ बार कह रहे हैं.
    
केंद्रीय मंत्री ने बिहार में भाजपा के विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के भय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालूप्रसाद यादव ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले हाथ मिला लिया है.
    
उन्होंने आरोप लगाया, ‘लालू रिमोट से नीतीश सरकार चला रहे हैं. लेकिन नीतीश को अपने सियासी कार्यक्रमों में लालू की तस्वीर लगाना तक गवारा नहीं है.’    
    
सिंह ने आरोप लगाया कि नीतीश के राज में बिहार में अपराध बढ़े हैं.
    
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि वह चार जुलाई को उज्जैन पहुंचेंगे और वहां प्लास्टिक तथा फलालेन के कपड़े के क्लस्टरों के विकास की संभावनाओं का जायजा लेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment