मेक इन इंडिया की वकालत करते हुए पर्रिकर ने कहा : चीनी गणेश की आखें छोटी

Last Updated 03 Jun 2015 11:32:00 PM IST

भारतीय देवी देवताओं की मूर्तियां चीन से आयात किये जाने की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बताया कि कैसे उस देश से आने वाली भगवान गणेश की मूर्तियों की आंखें छोटी से छोटी होती जा रही हैं.


चीनी गणेश की आखें छोटी (फाइल फोटो)

डिजाइन एंड मेक इन इंडिया इलेक्ट्रानिक्स सम्मेलन को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने सरकार की इस महत्वाकांक्षी पहल के महत्व को रेखांकित किया.

मंत्री ने कहा कि उन्हें कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के दौरान अक्सर देवी देवाताओं की मूर्तियां तोहफे में मिलती हैं, विशेष तौर पर भगवान गणेश की.

उन्होंने कहा, \'\'मैंने पाया है कि आजकल उनकी आंखें छोटी से छोटी होती जा रही हैं. एक दिन मैंने उसे पलट कर देखा तो पाया कि यह मेड इन चाइना है.\'\'
   
पर्रिकर ने कहा कि भारतीयों ने देवी सरस्वती और गणेश एवं अन्य के चेहरे की परिकल्पना राजा रवि वर्मा की पेंटिंग के आधार पर की है.

उन्होंने कहा कि अगर यह धीरे-धीरे बदलती है तब इस पर आश्चर्य नहीं करें. इसलिए हमें इसी दीपावली से ही तोहफों से हमारे अपने देवी देवताओं के संदर्भ में मेक इन इंडिया की शुरूआत करनी होगी. मैं इस बारे में गंभीरता से विचार कर रहा हूं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment