दुनिया को पता है कौन आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है- राजनाथ

Last Updated 24 May 2015 09:49:49 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवादियों को समाप्त करने के संबंध में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देने पर पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि कौन आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.


केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल)

  
सिंह ने पाकिस्तान से यह भी कहा कि वह भी इस समस्या का शिकार है और उसे इससे निपटने में हरसंभव मदद करनी चाहिए.
   
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान को आतंकवाद रोकने में पूरी तरह सहयोग करना चाहिए क्योंकि वह देश आज ऐसी ही समस्या का सामना कर रहा है.’’
   
आतंकवादियों का खात्मा आतंकवादियों के जरिये ही कराने संबंधी पर्रिकर के हालिया बयान पर पाकिस्तान की पुरजोर प्रतिक्रिया पर सिंह ने कहा, ‘‘न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवाद को कौन बढ़ावा दे रहा है.’’
   
पर्रिकर के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा था कि इससे इस्लामाबाद की इस आशंका की पुष्टि होती है कि भारत कथित तौर पर पाकिस्तान में आतंकवाद में शामिल है.
   
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में अजीज ने कहा, ‘‘पहली बार ऐसा होगा कि किसी निर्वाचित सरकार का कोई मंत्री किसी दूसरे देश से या उसकी सरकार से इतर तत्वों से पनपने वाले आतंकवाद को रोकने के नाम पर उस देश में आतंकवाद के इस्तेमाल की खुलकर वकालत करता हो.’’
   
पर्रिकर ने इस हफ्ते की शुरूआत में कहा था कि वह देश के सामने किसी भी खतरे से निपटने के लिए अग्रसक्रियता से कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों के जरिये ही आतंकवादियों को समाप्त करना होगा.’’
   
इससे पहले एसबीआई के अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ ने जाली भारतीय मुद्रा के गिरोहों पर चिंता जताई और कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने में इसका इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने बैंकों से इस बाबत सतर्कता बरतने को कहा.
   
गृहमंत्री ने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत समस्त कदम उठा रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment