नेपाल से 1,935 भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया

Last Updated 27 Apr 2015 10:48:15 AM IST

हिमालयी देश में सोमवार को भूकंप के ताजा झटके महसूस किए जाने के बीच भारत ने भूकंप प्रभावित नेपाल में अपने राहत और बचाव प्रयासों को तेज करते हुए वहां फंसे 1,935 भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया है.




नेपाल से सुरक्षित निकाले गये 1,935 भारतीय

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) 12 उड़ानों के जरिए बच्चों सहित भारतीय नागरिकों को वापस लाया.

रक्षा विभाग के प्रवक्ता सितांशु कर ने बताया, ‘‘नेपाल में खराब मौसम के बीच बीती रात तक आईएएफ का अभियान जारी रहा. अब तक आईएएफ ने 12 उड़ानों में 1,935 यात्रियों को काठमांडो से निकाल लिया है.’’

एक शीर्ष भारतीय अधिकारी ने हिमालयी देश की स्थिति को ‘बहुत ज्यादा गंभीर’ बताया है. शनिवार को नेपाल में आए भूकंप के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के करीब 1,000 प्रशिक्षित कर्मियों को भी वहां भेजा गया है. भूकंप में हजारों लोगों की मौत हुई है.

कर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आईएएफ का एक सी-17 विमान सुबह साढ़े छह बजे 291 यात्रियों को काठमांडो से लेकर पालम पहुंचा.’’

उन्होंने बताया कि सेना के रैपिड एक्शन मेडिकल टीम (आरएटीएम) का एक दल काठमांडो में हवाईअड्डे से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित लगनखेल में प्राथमिक उपचार के लिए ‘‘दवाईयों और उपकरणों’’ के साथ तैयार था.

भूकंप के बाद से तीसरे दिन बारिश का कहर बरपा, इस बीच बचाव दल ने हादसे में जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए पहाड़ों के मलबों में अपनी खोज जारी रखी.

कर ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा, ‘‘तीसरे दिन भी नेपाल में भूकंप के हल्के झटके आते रहे.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment