मोदी ने वीके सिंह की तारीफ की, ‘अच्छे काम’ की अनदेखी करने के लिए मीडिया की आलोचना की

Last Updated 19 Apr 2015 08:33:52 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनरल वीके सिंह की जमकर प्रशंसा की और सरकार के अच्छे कार्यों की अनदेखी करने के लिए मीडिया की आलोचना की.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जनरल सिंह मीडिया को ‘प्रेसटीट्यूट’ बताने वाले अपने बयान के लिए मीडिया के एक हिस्से के निशाने पर रहे थे.

मोदी ने कहा, ‘‘मैं जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह को सलाम करता हूं.’’

उन्होंने यमन से भारतीयों को निकालने के लिए मंत्री के नेतृत्व में ‘अभूतपूर्व’ राहत मिशन की सराहना की. प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की भी सराहना की.

मोदी ने ऐसे समय में सिंह के कार्यों की अनदेखी के लिए मीडिया की आलोचना की, जब पूरी दुनिया के समाचार पत्र भारतीय बचाव मिशन को प्रमुखता दे रहे थे.

उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया ने इसका संज्ञान लिया लेकिन अन्य कारणों से---सिंह के ‘प्रेसटीट्यूट्स’ वाले बयान को लेकर आलोचना के संदर्भ में.

उन्होंने दिल्ली में भाजपा सांसदों की एक बैठक में कहा, ‘‘क्या आप कल्पना कर सकते हैं. यमन में 24 घंटे बमबारी हो रही है और हर कोई एक-दूसरे की हत्या करने पर उतारू है और हम कई देशों से बातचीत करने के बाद दो घंटे के लिए इसे रोकने में कामयाब रहे ताकि जितना संभव हो अधिक से अधिक भारतीयों को निकाल सकें. यह छोटी घटना नहीं है.’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह दुनिया में पहली बार हुआ है कि एक सरकारी मंत्री इस कार्य को करने के लिए युद्धक्षेत्र में एक सैनिक की तरह खड़ा रहा ----मैं जनरल वीके सिंह को सलाम करता हूं.’’

भारतीय मीडिया पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘दुनिया के टीवी चैनलों और समाचार पत्रों को देखें वे बात कर रहे हैं कि कैसे भारत ने आगे बढकर इस अभियान को चलाया. भारतीय समाचार पत्रों ने आखिर में इस बारे में बात की और वह भी कुछ अन्य कारणों से.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment