स्वाइनफ्लू से 12 और लोगों की मौत, अबतक 2035 मरे

Last Updated 29 Mar 2015 09:13:54 PM IST

देश में स्वाइन फ्लू से 12 और लोगों की मौत के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2035 हो गयी है जबकि एच1एन1 विषाणु से प्रभावित लोगों की संख्या करीब 34000 हो गयी है.




स्वाइनफ्लू (फाइल)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि शनिवार तक विभिन्न राज्यों में इस बीमारी से 2035 लोग कालकवलित हो गए जबकि प्रभावित व्यक्तियों की संख्या 33,761 हो गयी.
     
इस बीच, राजस्थान में दो व्यक्तियों के दम तोड़ देने के साथ ही राज्य में इस बीमारी की वजह से अपनी जान गंवाने वालों की संख्या इस साल जनवरी से अबतक 415 हो गयी है. राज्य में 6559 लोगों में इस विषाणु के पॉजिटिव लक्षण पाए गए.
     
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक सबसे बुरी तरह प्रभावित गुजरात में 428 लोग इस बीमारी से मर गए हैं जबकि 6495 लोग उससे प्रभावित हुए.
     
महाराष्ट्र में इस बीमारी की कारण अपनी जान गंवाने वालों की संख्या 394 हो गयी जबकि मध्यप्रदेश 299 लोग स्वाइन फ्लू के कारण मर गए. मध्यप्रदेश में 2186 लोग प्रभावित हुए हैं.
     
कर्नाटक में इस बीमारी ने 82 लोगों की जान ले ली जबकि उससे 2733 लोग प्रभावित हुए.
     
तेलंगाना, पंजाब और हरियाणा में इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाने वालों की संख्या 75, 53 और 51 हो गयी. जम्मू कश्मीर में 18 लोग स्वाइन फ्लू से मर चुके हैं जबकि उत्तराखंड में 12 की मौत की खबर है.
     
पश्चिम बंगाल में एक और मरीज की मौत के साथ ही इस रोग की वजह से अपना जिंदगी से हाथ धोने वालों की संख्या 25 हो गयी. उत्तर प्रदेश में इस बीमारी की वजह से 38 लोग मौत के मुंह में समा गए.
     
दिल्ली में 12 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है जबकि उसके प्रभावित व्यक्तियों की संख्या 4,229 हो गयी. केरल में 14 लोग काल कवलित हो गए.
     
आंध्रप्रदेश में 22 लोग स्वाइन फ्लू की वजह से अपनी जान गंवा बैठे. छत्तीसगढ़ में भी इस बीमारी की वजह से 22 की मौत हो गयी. हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 22 मरीज अबतक दम तोड़ चुके हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment