गुजरात सोहराबुद्दीन केस : अमित शाह के बाद अब गुलाब चंद कटारिया बरी

Last Updated 27 Feb 2015 11:38:10 AM IST

गुजरात के चर्चित सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में अमित शाह के बाद अब राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया बरी हो गये हैं.


सोहराबुद्दीन केस में कटारिया बरी (फाइल फोटो)

मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने गुजरात के सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया और मार्बल व्यवसायी विमल पाटनी को बरी कर दिया है.

अदालत ने कहा कि अभियुक्तों के खिलाफ मामला चलाने के लिए पर्याप्त आधार नहीं है. इससे पूर्व इस केस में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बरी हो चुके हैं.

सोहराबुद्दीन और तुलसी प्रजापति केस निष्पक्ष सुनवाई के लिए वर्ष 2012 में मुंबई स्थानांतरित किए गए थे. वर्ष 2013 में दोनों मामलों की सुनवाई एक साथ की गई. सीबीआई ने चार्जशीट में बताया था कि सोहराबुद्दीन राजस्थान में नेटवर्क फैलाना चाहता था.

इसके लिए उसने व्यवसायी विमल पाटनी से करोड़ों की मांग की थी. बचाव के लिए पाटनी ने कटारिया से संपर्क किया था. इसी को मुठभेड़ का आधार बताया गया. अदालत ने कहा है कि पाटनी और कटारिया के बीच संपर्क के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment