‘आप’ बदनाम, दिल्ली में बीजेपी की जीत का पूरा भरोसा: वेंकैया

Last Updated 01 Feb 2015 08:43:15 PM IST

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने ‘आप’ पर कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद ‘बदनाम’ हो जाने का आरोप लगाया.




केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू

वेंकैया ने भरोसा जताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा आसानी से जीत हासिल कर लेगी.

वेंकैया ने रविवार को हैदराबाद में एक कार्यक्रम से इतर से संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा को भरोसा है कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में आसानी से जीत हासिल करेगी. आप बदनाम हो गई है क्योंकि उसने अपने वादे के खिलाफ जाते हुए कांग्रेस से हाथ मिला लिया. उन्होंने कांग्रेस सरकार के घोटालों के खिलाफ काई कार्रवाई नहीं की क्योंकि वे उनके समर्थन पर टिके हुए थे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आखिरकार वे जिम्मेदारियों से भाग गए और दिल्ली के लोगों के साथ विासघात किया. इसको देखते हुए मुझे नहीं लगता कि लोग अब उन्हें कोई और मौका देंगे.’’

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि आप अपनी प्रतिष्ठा खो चुकी है क्योंकि इसके कई संस्थापक सदस्य पार्टी से अलग हो गए, कुछ नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में जनमत संग्रह जैसे विवादित बयान दिए और इसके संस्थापक (अरविंद केजरीवाल) ने खुद लोगों से कहा कि वे दूसरी पार्टियों से पैसे लें और आप को वोट दें.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment