सजे धजे ऊंट दस्ते ने किया राजपथ पर परेड

Last Updated 26 Jan 2015 09:56:09 PM IST

पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्ती में उपयोग आने वाले बीएसएफ के उंटों ने राजपथ पर सज-धजकर गणतंत्र दिवस के परेड में हिस्सा लिया.


ऊंट

बीएसएफ के ऊंट दस्ते और ऊंटों पर बैठे बैंड दल जब यहां परेड में राजपथ से गुजरे तब उन्हें खूब वाहवाही मिली. मुख्य अतिथि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बड़ी रूचि से उसका अवलोकन किया. इस समारोह में यह दस्ता सबसे बड़ा प्रतिभागी था. ऊंटों को सुंदर दिखने के लिए फूल और अन्य चीजों से खूब सजाया गया था.

ऊंट पर चढ़े बैंड ने इससे पहले नवंबर, 2010 में ओबामा के सामने अपनी प्रस्तुति दी थी. उस वक्त वह भारत यात्रा पर आए थे.

रोचक बात यह है कि इस टीम के एक ऊंट ने पिछली बार वार्षिक परेड में हिस्सा लिया था. दस बार राजपथ पर मार्च करने के बाद 16 वर्षीय संग्राम (ऊंट का नाम) अब इस साल सेवानिवृत होने वाला है क्योंकि बीएसएफ में परंपरा है कि 15 साल सेवा देने के बाद ऊंट को हटा दिया जाता है.

उंट दस्ते में ऊंटों पर जवान इंसास राइफल लेकर बैठे रहते हैं और एक बैंड टीम होती है. यह दस्ता बीएसएफ के लिए अनोखा है क्योंकि वह राजस्थान के थार मरूस्थल में भारत पाकिस्तान सीमा पर गश्ती के लिए ‘मरूस्थल के इस जहाज’ का इस्तेमाल करता है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment