पाक ने फिर दो बार तोड़ा संघर्ष विराम

Last Updated 28 Dec 2014 04:59:42 AM IST

जम्मू और कठुआ जिलों में भारत-पाक सीमा के निकट पाकिस्तानी सेना ने दो बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिस पर बीएसएफ ने जबावी कार्रवाई की.


पाक ने फिर दो बार तोड़ा संघर्ष विराम

पिछले चार दिनों में चौथी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘जम्मू जिले के अरनिया सब सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विक्र मन चौकी पर कल देर रात पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की.’

उन्होंने बताया कि यह गोलीबारी रात में लगभग डेढ़ बजे तक चलती रही. इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारी ने बताया कि संघर्ष विराम की एक अन्य घटना में, पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार रात कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में जबोवाल चौकी पर गोलीबारी की.

उन्होंने बताया कि इस संक्षिप्त मुठभेड़ में किसी के मारे जाने या घायल होने की खबर नहीं है. पिछले चार दिनों में संघर्ष विराम की यह चौथी घटना है.

25 दिसम्बर को पाकिस्तानी रैंजर्स ने अकारण ही कठुआ जिले के हीरानगर सब सेक्टर के पंसार सीमावर्ती चौकी पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की.

24 दिसम्बर को पाकिस्तानी सैनिकों ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में पंसार बीओपी क्षेत्र के अग्रिम इलाके में मोर्टार से हमला किया और गोलीबारी की.

पूरे अगस्त और अक्टूबर में लगभग 15 दिन तक वे सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाते रहे जिसमें 11 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हुए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment