यूपीए सरकार को देना चाहिए था अटल को भारत रत्न: उमर

Last Updated 22 Dec 2014 09:59:32 AM IST

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार को चाहिए था कि वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देती.


उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

उमर अब्दुल्ला का यह बयान अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न सम्मान दिए जाने की अटकलों के बीच आया है.

उमर ने यह भी कहा कि 2004 से 10 साल सत्ता में रही यूपीए ने यह ‘‘मौका गंवा दिया.’’

नेशनल कांफ्रेंस के कार्यवाहक अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘काश यूपीए सरकार ने राजनीति से ऊपर उठकर वाजपेयी साहब को भारत रत्न दिया होता, वह सही भावना होती. मौका गंवा दिया.’’

अटकलें लगायी जा रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ रहे वाजपेयी को उनके जन्मदिन 25 दिसंबर को भारत रत्न से सम्मानित किया जा सकता है.

नेशनल कांफ्रेंस और उसके गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के बीच संबंध पिछले कुछ महीनों से खराब चल रहे हैं.

उमर की यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम से महज दो दिन पहले आयी है.

विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 23 दिसंबर को होनी है और परिणाम भी उसके साथ ही आएंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment