पंजाब में मध्यावधि चुनाव की संभावना :बादल

Last Updated 21 Dec 2014 05:11:25 PM IST

पंजाब के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुये मध्यावधि चुनावों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.


बादल

यह जानकारी पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब के अध्यक्ष एवं पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये उन्हें चुनावों के लिये तैयार रहने की अपील की.

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ अकाली दल और सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़वाहट तथा मतभेदों के बारे में सभी जानते हैं और दोनों दलों के बीच तेजी से बढ़ती दूरियां लंबे समय तक चलने वाली नहीं है और दोनों के बीच अलगाव तय है.

बादल ने कहा कि अगले महीने होने वाले नगर निकाय चुनाव में पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी और कांग्रेस से सीटों के बंटवारे को लेकर स्थानीय स्तर पर ही निर्णय लिया जायेगा. चुनाव से पहले पार्टी कार्यकताओं को लामबंद करने के लिये लुधियाना के समीप जगरांव में 29 दिसंबर को एक राज्य स्तरीय रैली करने जा रही है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आग्रह किया.

बादल के अनुसार पार्टी के रूख को लेकर और मुख्य मुद्दों के बारे में एक बुकलेट भी प्रकाशित करायी जायेगी जिसे रैली में बांटा जायेगा ताकि वे लोगों को पार्टी की नीतियों तथा कार्यक्रम और मुद्दों के बारे में अवगत करा सकें.

उन्होंने कहा कि पार्टी मुक्तसर साहिब में होने वाले प्रसिद्ध माघी मेले में राजनीतिक कांफ्रेस करेगी.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment