मुस्लिमों और ईसाइयों की वजह से अब टल नहीं सकता विश्व युद्ध: अशोक सिंघल

Last Updated 21 Dec 2014 12:23:28 PM IST

धर्मांतरण मुद्दे पर चल रहे बवाल के बीच विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता अशोक सिंघल ने एक और विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है.


विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता अशोक सिंघल (file photo)

वीएचपी अध्यक्ष अशोक सिंघल ने कहा कि दुनिया में ईसाई और मुस्लिमों के कारण ही युद्ध होते हैं. वीएचपी के धर्मांतरण कराने के अभियान को बचाव करते हुए सिंघल ने कहा कि हम धर्म परिवर्तन कराने नहीं दिल जीतने निकले हैं.

सिंघल ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुस्लिम और ईसाई विश्वयुद्ध के खिलाड़ी हैं लेकिन हिंदू इससे अलग हैं. सिंघल ने कहा है कि दुनिया में ऐसा हालात बन गए हैं कि विश्वयुद्द टल नहीं सकता. ऐसा लग रहा है कि विश्व युद्घ सामने ही है. उन्होंने कहा कि इस समय विश्व इस्लामिक आतंक के साये में है.

अशोक सिंघल ने बिना पीएम मोदी का नाम लिए केंद्र सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से धर्म और संस्कृति को गुलाम बना लिया गया था लेकिन अब सरकार हिंदुओं की रक्षा करने वाली है.

'हिंदू धर्म से भटके लोगों की होगी घर वापसी'
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने धर्मांतरण के मुद्दे का समर्थन करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति हिंदू धर्म से भटका है, वे उसे घर वापस लायेंगे.

संघ प्रमुख ने विशाल विश्व हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा. जो भी लोग हमारे धर्म से भटके हैं.हम उन्हें वापस लायेंगे.

अगर किसी व्यक्ति को यह पसंद नहीं तो इसे रोकने के लिए कोई कानून बनाये.

उन्होंने कहा .हम किसी का धर्म परिवर्तित करने के लिए बाहर नहीं निकले हैं लेकिन अगर हिंदू परिवर्तन नहीं करेंगे तो हिंदू धर्म कभी नहीं बदलेगा. हम इस मसले पर तटस्थ हैं. हम अपने लोगों को उनसे बचायेंगे जो दूसरों का सिर काटते हैं.

संघ प्रमुख ने कहा कि जब तक हिंदुओं में एकता नहीं होगी और वे मजबूत नहीं होंगे तब तक कोई भी शांति से नहीं रह पायेगा.

उन्होंने कहा .हम कहीं बाहर से यहां घुसे नहीं हैं. भारत एक हिंदू राष्ट्र है और अब हिंदू जागृत हो रहे हैं..  उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरे धर्म के अनुयायियों का हिंदू धर्म स्वीकारने का विरोध कर रहे हैं. उन्हें पहले हिंदुओं का दूसरे धर्म में परिवर्तन रोकना चाहिए.

संघ प्रमुख ने पडोसी देश पाकिस्तान को (भारत भूमि) कहा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 1947 में हुई घटना के कारण बना है और यह स्थायी नहीं है.उन्होंने कहा. पाकिस्तान कई अपराध कर रहा है.

बंगलादेशी घुसपैठिये कई अपराध कर रहे हैं लेकिन फिर भी हम सहन कर रहे हैं. हालांकि अब हम ये सब बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमें पता कि हमें कौन से कदम उठाने चाहिए. दुनिया भर में आतंकित हुए लोगों को बस हिंदू ही मदद कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं को शांति से नहीं रहने दिया जा रहा है और अब वहां भी अमन नहीं है.

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. अध्यक्ष अमित शाह ने आज ही यह बयान दिया है कि उनकी पार्टी जबरन धर्म परिवर्तन कराये जाने के खिलाफ है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment