राजिंदर खन्ना रॉ प्रमुख और प्रकाश मिश्रा होंगे सीआरपीएफ के नये निदेशक

Last Updated 21 Dec 2014 11:28:06 AM IST

राजिंदर खन्ना रॉ के नए प्रमुख और प्रकाश मिश्रा को सीआरपीएफ का नया निदेशक बनाया गया है.


राजिंदर खन्ना रॉ प्रमुख और प्रकाश मिश्रा होंगे सीआरपीएफ के नये निदेशक (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दोनों अधिकारियो की नियुक्ति के आदेश जारी किये है.

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि रॉ की मांग थी की बाहर से भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी को विभाग का प्रमुख बनाने की बजाए अंदर से ही किसी को प्रमुख बनाया जाये.
\"\"
इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने खन्ना हो रॉ का प्रमुख बनाया है जो विभाग में पिछले कुछ सालों से सेवाएं दे रहे थे.

खन्ना वर्तमान प्रमुख आलोक जोशी का स्थान लेंगे जो 31 दिसंबर को रिटायर होंगे. वहीं, 1977 के ओडिशा काडर के आईपीएस अधिकारी प्रकाश मिश्रा दिलीप त्रिवेदी का स्थान लेंगे जो इस साल 30 नवंबर को सेवानिवृत हो गए थे.

गौरतलब है कि सीआरपीएफ का इस्तेमाल मुख्य तौर पर नक्सल विरोधी गतिविधयों में किया जा रहा है और ओडिशा

के पुलिस प्रमुख रहते हुए उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ रणनीति बनाई थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment