मोदी पहले अपने घर के साथ न्याय करें: पप्पू यादव

Last Updated 27 Nov 2014 08:51:14 PM IST

राजद के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नरेन्द्र मोदी की पत्नी के दाखिल आरटीआई के आवेदन का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए उन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पहले अपने घर के साथ न्याय करें.




राजद के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

उन्होंने कहा कि मोदी पहले पत्नी के साथ न्याय करें फिर कालेधन को वापस लाने की बात करें.

लोकसभा में आज कालेधन पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए यादव ने कहा कि नौ साल गुजरात में लोकपाल की नियुक्ति नहीं करना 56 इंच के सीने का एक नमूना है. हालांकि उन्होंने मोदी का नाम नहीं लिया किंतु कहा अपने घर को तो न्याय दे दीजिए.

गौरतलब है कि मोदी की पत्नी ने जशोदा बेन ने सूचना के अधिकार कानून के तहत प्रधानमंत्री की पत्नी को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी मांगी है. इस मामले के मीडिया में उछलने के बाद बेन ने सफाई दी कि वह अपनी पेंशन से गुजारा करती हैं और प्रधानमंत्री की पत्नी होने के नाते उन्हें जो सुरक्षा मिली है उसका वह खर्च उठा पाने में असमर्थ हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment