रामपाल के सतलोक आश्रम से मिले हथियार और कारतूस

Last Updated 24 Nov 2014 08:44:17 PM IST

गिरफ्तार किये गए स्वयंभू संत रामपाल के सतलोक आश्रम में चल रही तलाशी के दौरान हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल ने सोमवार को परिसर से और हथियार और कारतूस बरामद किए.


सतलोक आश्रम से मिले हथियार-कारतूस (फाइल फोटो)

तलाशी के दौरान एसआईटी ने 7.62 मिमी की पिस्तौल, तीन खाली मैगजीन, .32 बोर की रिवाल्वर और तीन कारतूस बरामद किए.
      
उन्होंने कहा कि पुलिस ने इसके अलावा पांच पेट्रोल बम, ज्वलनशील पदार्थ से भरी पांच बाल्टियां, 5000 से अधिक लाठियां, 52 हेलमेट, तेजाब की बोतलें, कमांडो के काले रंग के 150 परिधान, कमांडो द्वारा सिर पर बांधे जाने वाले काले रंग के 38 कपड़े, 50 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किए.
     
ये हथियार उस कमरे की अलमारी से बरामद किए गए हैं जो रामपाल के बैठने के उस स्थान के ठीक नीचे स्थित है जहां से वह अपने अनुयायियों को संबोधित करता था.
      
एसआईटी रामपाल की गिरफ्तारी के बाद उसके 12 एकड़ स्थित आश्रम परिसर की तलाशी कर रही है.
     
सतलोक आश्रम से रविवार को नकदी, हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट और कमांडो परिधान बरामद किए गए जबकि लॉकरों को भी खोला गया.

19 नवंबर को रामपाल की गिरफ्तारी के बाद रविवार को पहली बार पुलिस रामपाल को आश्रम में लेकर आई थी.

पुलिस ने बताया कि रविवार को उन्होंने रामपाल से साक्ष्य एकत्र किए और परिसर में मौजूद लॉकरों और अलमारियों के बारे में सूचना एकत्र की. उन्होंने कहा कि लॉकर एक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोले गए.
     
बारह एकड़ स्थित आश्रम परिसर में 63 वर्षीय रामपाल को एक घंटे तक रखा गया. इस दौरान हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल ने उससे पूछताछ की और इसके आधार पर हथियार और कारतूसों सहित विभिन्न सामान की बरामदगी की गई.      

रामपाल को 19 नवंबर को आश्रम से गिरफ्तार किया गया था. आश्रम में पिछले पांच दिनों से व्यापक तलाशी चल रही है.
     
रामपाल को गिरफ्तारी के अगले रोज उसे अदालत की अवमानना मामले में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में पेश किया गया. उस पर नये मामले लगाये जाने के बाद हिसार की एक अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
     
पुलिस ने सोमवार को कहा कि तलाशी अभियान कुछ और दिन चलेगा क्योंकि आश्रम परिसर व्यापक क्षेत्र में फैला है.
     
अभी तक रामपाल के करीब 900 अनुयायियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

रामपाल के अनुयायियों और पुलिस के बीच तनातनी एवं बाद में छड़प में पांच महिलाएं एवं एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गये थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment