क्योटो के डिप्टी मेयर ने बीएचयू में शिक्षाविदों से बातचीत की

Last Updated 31 Oct 2014 11:33:08 PM IST

जापानी शहर क्योटो के डिप्टी मेयर केनिची ओगासवारा शुक्रवार को काशी हिन्दू विश्विद्यालय गये.


क्योटो के डिप्टी मेयर ने बीएचयू में शिक्षाविदों से बातचीत की (फाइल फोटो)

और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर कुलपति एवं शिक्षाविदों से विचार विमर्श किया.

ओगासवारा ने विविद्यालय परिसर में बने विश्वनाथ मंदिर में जाकर दर्शन किये.

डिप्टी मेयर के साथ छह सदस्यीय जापानी प्रतिनिधिमंडल तथा वाराणसी के मेयर रामगोपाल मोहाले एवं नगर निगम के अधिकारी भी विश्विद्यालय गये.

गौरतलब है कि जापान के डिप्टी मेयर कल इस तीर्थ नगरी में पहुंचे. उन्होंने जिला नगर निगम, अधिकारियों, स्थानीय विधायकों एवं स्थानीय पाषर्दों से क्योटो की तर्ज पर इस मंदिरों के शहर को विकसित करने की योजना पर खुली बैठक की थी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की जापान यात्रा के दौरान क्योटो एवं वाराणसी के बीच सिस्टर सिटी भागीदारी समझौते के चलते ओगासवारा की यह यात्रा हो रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment