इस सप्ताहांत को सुषमा स्वराज जायेंगी मॉरीशस और मालदीव की यात्रा पर

Last Updated 31 Oct 2014 07:27:17 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की शनिवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय मॉरीशस यात्रा से पहले भारत ने कहा कि उस देश के साथ द्विपक्षीय कर संधि में संशोधन दोनों पक्षों के वैध हितों को ध्यान में रखकर ही होगा.


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

सुषमा मॉरीशस से लौटते समय तीन नवंबर को माले भी जायेंगी और वहां मालदीव के अपने समकक्ष दुनिया मामून से बातचीत करेंगी. 

वह मॉरीशस में वहां के प्रधानमंत्री नवीन रामगोपाल, विदेश, क्षेत्रीय अखंडता और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री अरविन बूलेल से भेंट करेंगी.

दोहरे कराधान से बचाव की संधि को दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण संधि करार देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि दोनों देश सुनिश्चित करेंगे कि उनके वैध हित किसी भी नये समझौते में सुरक्षित रहें.

उन्होंने कहा, ‘‘इस पर चर्चा एक जारी मुद्दा है तथा जब चीजें तैयार हो जाएंगी और सहमति बन जाएगी तब हम उसे संशोधित करने के अगले चरण में कदम रखेंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बीच परस्पर सहमति वाला एक प्रारूप है जिसमें इस मामले से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा चल रही है. घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंध को देखते हुए हमें विास है कि हम कोई भी बदलाव करते समय एक दूसरे की चिंताओं एवं हितों का ख्याल रखेंगे.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment