मंगल पर ‘मॉम’ का बीता एक माह, गूगल ने बनाया डूडल

Last Updated 24 Oct 2014 12:31:36 PM IST

शुक्रवार को ‘मॉम’ को मंगल की कक्षा में एक महीना पूरा हो गया है. गूगल ने मॉम के भारतीय होमपेज पर डूडल बनाया है.


गूगल का डूडल

सर्च इंजन गूगल ने भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन (मॉम) के मंगल की कक्षा में एक महीने की अवधि पूर्ण करने पर अपने भारतीय होमपेज पर डूडल बनाया है.
   
इस डूडल में गूगल के दूसरे ‘ओ’ के स्थान पर भारत का मंगलयान दिखाई दे रहा है और पृष्ठभूमि में मंगल ग्रह का धरातल.
   
गौरतलब है कि आमतौर पर गूगल किसी विशेष दिवस, जयंती-पुण्यतिथि इत्यादि के अवसर पर होमपेज पर डूडल बनाता है. यह डूडल गूगल के केवल भारतीय होमपेज पर ही दिखाई दे रहा है.
   
इस डूडल के साथ शेयर बटन भी दिया गया है जिसकी सहायता से आप इसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर भी कर सकते हैं.
   
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने 24 सितंबर 2014 को मंगलयान को मंगल की कक्षा में प्रवेश कराया था और इसी के साथ भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया था जो मंगल तक पहुंचे हैं.
   
भारत पहले ही प्रयास में मंगल पर पहुंचने वाला विश्व का प्रथम देश है. आज ‘मॉम’ को मंगल की कक्षा में एक महीना पूरा हो गया है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment