छह उल्फा उग्रवादी गिरफ्तार

Last Updated 22 Oct 2014 06:48:28 PM IST

मेघालय में असम सीमा के समीप सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में उल्फा के वार्ता विरोधी गुट के छह उग्रवादी पकड़े गये.


उल्फा उग्रवादी गिरफ्तार (फाइल)

उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किये गए.

सेना के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि रेड होर्न डिवीजन के तत्वाधान में आर्मी कैंप लखीमपुर और मेघालय पुलिस के संयुक्त अभियान में मंगलवार रात पश्चिमी गारो पर्वतीय क्षेत्र के पेदालडोबा में परेश बरूआ की अगुवाई वाले वार्ता विरोधी उल्फा गुट छह उग्रवादी पकड़े गए.

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त अभियान छेड़ा गया और उग्रवादी असम के पड़ोसी ग्वालपाड़ा जिले में जबरन वसूली के अपने अपराध को अंजाम देते, उससे पहले उन्हें पकड़ लिया गया. उग्रवादी सुरक्षाकर्मियों को देखते ही भागने की कोशिश की लेकिन वे पकड़े गए.

उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से छह पिस्तौल, दो ग्रेनेड, गोला-बारूद के 20 राउंड और एक कार बरामद की गयी. उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है. उन्होंने कबूल किया कि उनकी जबरन वसूली करने की साजिश थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment