स्वामी ने तमिलनाडु में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की

Last Updated 02 Oct 2014 07:21:49 PM IST

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार से अपील की कि पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता को भ्रष्टाचार के एक मामले में सजा होने के बाद तमिलनाडु में हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए.


बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी

एक बयान जारी कर उन्होंने 27 सितम्बर को जयललिता की दोषसिद्धि के बाद राज्य में हुई घटनाओं को ‘‘घिनौना और शर्मनाक’’ करार देते हुए इनकी निंदा की.

स्वामी ने मोदी सरकार से अपील की कि एक वर्ष के लिए तमिलनाडु में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और फिर वहां चुनाव कराए जाएं.

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में सभी हिंसक एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment