सीबीआई ने प्रशांत भूषण और अन्य के खिलाफ नयी अर्जी दायर की

Last Updated 20 Sep 2014 10:34:20 PM IST

सीबीआई ने ताजा अर्जी में आरोप लगाया कि दो वकील और एनजीओ ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष शपथ में जानबूझकर और गलत बयान दिया.


प्रशांत भूषण

सीबीआई ने आज वकील प्रशांत भूषण और कामिनी जायसवाल तथा उनके एनजीओ सेंटर फार पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन के खिलाफ सीबीआई प्रमुख रंजीत सिन्हा के बारे में उच्चतम न्यायालय के समक्ष कथित तौर पर झूठा बयान देने के संबंध में नयी अर्जी दायर की.

इससे पहले सीबीआई ने टू जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले की जांच के संबंध में वकीलों के खिलाफ अपने शपथ में कथित तौर पर जानबूझकर और गलत बयान देने के संदर्भ में मामला दर्ज करने के लिए उच्चतम न्यायालय के समक्ष ऐसी ही याचिका दायर की थी.

सीबीआई ने कहा कि बयान धारा 193 समेत आईपीसी की विभन्न धाराओं के तहत दंडनीय है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment