दो-तीन वर्षों में विकास दर होगी सात प्रतिशत के पार:मायाराम

Last Updated 18 Sep 2014 11:46:15 PM IST

वित्त सचिव अरविंद मायाराम ने कहा कि अगले दो से तीन वर्षों में भारत की विकास दर सात प्रतिशत के पार होगी.


वित्त सचिव अरविंद मायाराम (फाइल फोटो)

श्री मायाराम ने आस्ट्रेलिया के केयर्न्‍स में जी 20 के उप प्रमुखों की एक बैठक में एक परिचर्चा के दौरान कहा कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं द्वारा विकास को पटरी पर लाने के लिए किये गये
नीतिगत उपाय प्रभावी है.

भारत सरकार ने सुधार से जुडी कई नीतियां घोषित की है और बजट में इसका पूरा असर दिखता है.

उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में विकास दर जहां 4.7 प्रतिशत रही थी वहीं चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह बढकर 5.7 प्रतिशत पर पहुंच गयी है.

कारोबारी भरोसा बढा है और औद्योगिक गतिविधियां विशेषकर विनिर्माण क्षेत्र में सुधार दिखने लगा है. यह कहा जा सकता है कि सरकार अगले दो से तीन वर्षों में विकास दर को सात
प्रतिशत के पार ले जाने में पूरा सहयोग करेगी. भारत वैिक सकल घरेलू उत्पाद के विकास में दो प्रतिशत की भागीदारी करने के प्रति कटिबद्ध है.

श्री मायाराम ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता और उतार चढाव भारत सहित सभी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए चिंता का विषय है और इस पर जी 20 की बैठक में चर्चा की जानी चाहिए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment