डीएमके ने दी सफाई, स्टालिन की फेसबुक टिप्पणी एक गलती

Last Updated 01 Sep 2014 11:48:10 AM IST

डीएमके के कोषाध्यक्ष एमके स्टालिन ने गणेश चतुर्थी पर बधाई दी तो लोग हैरान रह गए.


एमके स्टालिन (फाइल फोटो)

विनायक चतुर्थी के मौके पर स्टालिन की ओर से लोगों को बधाई देने संबंधी फेसबुक पेज की टिप्पणी पर बाद डीएमके ने इस पर सफाई दी. डीमके ने कहा कि गलती से फेसबुक पर बधाई का संदेश पोस्ट हो गया था. स्टालिन के पेज को संचालित करने वालों ने उनकी अनुमति के बगैर की थी.

पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘विनायक चतुर्थी के मौके पर लोगों को उनकी ओर से बधाई देते हुए उनके सोशल नेटवर्किंग पोर्टल पर एक टिप्पणी की गई. उनका पोर्टल संचालित करने वाले उत्साह में आकर टिप्पणी की. इसे एमके स्टालिन की सहमति लिए बगैर पोस्ट किया गया.’’

पूरे देश में बीते 29 अगस्त को विनायक चतुर्थी (गणोश चतुर्थी) मनाई गई. इस मौके पर स्टालिन के आधिकारिक फेसबुक पेज पर किए गए पोस्ट में कहा गया था, ‘‘विनायक चतुर्थी के मौके पर सभी लोगों को बधाई.’’

इस पोस्ट को लेकर राजनीतिक गलियारे में बवाल मच गया क्योंकि स्टालिन के पिता और पार्टी प्रमुख एम करूणानिधि हिंदू त्यौहारों पर बधाई नहीं देते हैं क्योंकि वे खुद को नास्तिक बताते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment