सोहराबउद्दीन के भाई रूबाउद्दीन शेख ने अमित शाह का नार्को टेस्ट कराने की मांग

Last Updated 02 Aug 2014 09:51:57 AM IST

सोहराबउद्दीन के भाई रूबाउद्दीन शेख ने सीबीआई अदालत में याचिका दाखिल कर मांग नार्को टेस्ट कराने की मांग की है.


अमित शाह (फाइल फोटो)

सोहराबउद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति को कथित मुठभेड़ में मार गिराए जाने के मामले में शेख के भाई ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो अदालत में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह समेत 37 आरोपियों की नार्को टेस्ट कराने की मांग की.

मामले की अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी. रूबाउद्दीन ने निचली अदालत में याचिका दाखिल कर इसी तरह की मांग की थी लेकिन अदालत ने याचिका खारिज कर दी थी.

सीबीआई ने पहले ही शाह और 18 अन्य (गुजरात के कुछ शीर्ष पुलिस अधिकारी) के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है.

गौरतलब है कि सोहराबउद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति के कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के उस समय के गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अदालत में उपस्थित नहीं थे.

शाह ने अदालत में हाजिर नहीं होने के लिए अनुमति मांगी थी. शाह को छोड़कर अन्य सभी आरोपी अदालत में हाजिर थे.

सीबीआई के अनुसार गिरोहबाज शेख जिसका संपर्क पाकिस्तानी आतंकवादी गिरोह लश्करे तैयबा के साथ था और उसकी पत्नी कौसर बी को गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता ने पकड़ा था जब वह हैदराबाद से महाराष्ट्र के सांगली जा रहे थे.

दोनों की नवंबर 2005 में गुजरात ले जा कर कथित फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया गया. प्रजापति इस मामले का एकमात्र चश्मदीद गवाह था उसको भी गुजरात के बनासकांठा जिले में दिसंबर 2006 में मार दिया गया था.





 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment