गोवा के मंत्री बोले, मोदी भारत को बनाएंगे हिंदू राष्ट्र

Last Updated 24 Jul 2014 10:46:20 PM IST

गोवा के सहकारिता मंत्री दीपक ढवलीकर ने विधानसभा में नरेंद्र मोदी की जीत पर धन्यवाद देने के प्रस्ताव में अजीब बयान दिया.




गोवा के सहकारिता मंत्री दीपक ढवलीकर (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मोदीजी के नेतृत्व में भारत एक हिंदू राष्ट्र के तौर बनेगा. मुझे ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री इस दिशा में काम करेंगे.

ढवलीकर ने गोवा विधानसभा में इतना तक कहा कि मोदी इस दिशा में काम भी कर रहे हैं. हालांकि इस मुद्दे पर सफाई देते हुए उन्होने इसे विकास से जोड़ दिया.

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि यह निंदनीय है. 70 फीसदी ने बीजेपी को नहीं चुना है. इनकी पार्टी के लोग मोदी के लिए ऐसे बीज बो रहे हैं जो नुकसान देगा.

जेडीयू के अली अनवर ने कहा कि ये दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहते हैं.

इससे पहले सुदीन ढवलीकर ने गोवा में बिकनी पर प्रतिबंध की मांग करके विवाद पैदा किया था तो वहीं अब उनके भाई दीपक धवलीकर ने नया बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है.

बीजेपी दीपक ढवलीकर के बयान से किनारा कर रही है. ढवलीकर बीजेपी की सहयोगी पार्टी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के कोटे से मनोहर पर्रिकर सरकार में मंत्री हैं. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment