केजरीवाल के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ेगी आप

Last Updated 15 Feb 2014 02:32:39 PM IST

अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद आप ने शनिवार को स्पष्ट किया कि वह लोकसभा का चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ेगी.


आप के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव (फाइल फोटो)

आप के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में आम चुनाव केजरीवाल के नेतृत्व में लड़ेगी.’’

केजरीवाल ने शुक्रवार को कांग्रेस और भाजपा के विरोध के चलते दिल्ली विधानसभा में जनलोकपाल विधेयक पेश करने में असफल रहने के कुछ ही देर बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस आप सरकार को बाहर से समर्थन दे रही थी जबकि भाजपा मुख्य विपक्षी पार्टी थी.

कांग्रेस और विपक्षी भाजपा ने कहा कि केजरीवाल कभी भी शासन को लेकर गंभीर नहीं थे और वह अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में ‘‘नाकामी’’ को छुपाने के लिए ‘‘भागने’’ का बहाना खोज रहे थे.

भाजपा ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी दिल्ली में एक वैकल्पिक सरकार बनाने की बजाय ताजा चुनाव में जाने का प्रयास करेगी क्योंकि उसके पास सरकार बनाने के लिए राज्य विधानसभा में विधायकों की जरूरी संख्या नहीं है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment