सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Last Updated 22 Nov 2010 12:01:29 PM IST

केंद्र ने सोमवार को संसद में मचा गतिरोध दूर करने के लिए एक बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।


इससे पहले संसद के दोनों सदनों को सोमवार को भारी शोर शराबे के बीच 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा।


भ्रष्‍टाचार के मामलों की जांच के लिए संयुक्‍त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाने की मांग को लेकर संसद नहीं चलने देने पर विपक्ष आमादा था। सोमवार को भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा और संसद के दोनों सदनों को 12 बजे तक के लिए स्‍थगित करनी पड़ी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणव मुखर्जी गतिरोध दूर करने के लिए विपक्षी सांसदों को मनाने की कोशिश में हैं, लेकिन विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा है। उन्‍होंने आज सभी दलों के नेताओं को बैठक का न्‍यौता भेजा है।

संसद का शीतकालीन सत्र 9 नवंबर से शुरू हुआ है और तभी से विपक्ष पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के कार्यकाल में हुए 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच जेपीसी से कराने की मांग कर रहा है। लेकिन कांग्रेस इस पर सहमत नहीं है।

रविवार देर रात कांग्रेस के कोर ग्रुप की बैठक प्रधानमंत्री के निवास पर हुई, जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी भी मौजूद थे। नेताओं ने विपक्ष की जेपीसी की मांग पर चर्चा की। कुछ नेताओं का मानना था कि जेपीसी तो गठित की जाए लेकिन इसमें एनडीए के कार्यकाल में हुए टेलीकॉम संबंधी नीतियों और आवंटनों की भी जांच की जाए।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment