गिल की बातों पर हम तवज्जो नहीं देते

Last Updated 21 Apr 2009 07:27:57 PM IST


भोपाल। भारतीय हाकी टीम द्वारा अजलान शाह कप हाकी प्रतियोगिता जीतने के बाद आईएचएफ के पूर्व अध्यक्ष केपीएस गिल की टिप्पणी पर टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा है कि वह उनकी बातों को अधिक तवज्जो नहीं देते। मलेशिया में 9 से 16 मई तक होने वाले एशिया कप हाकी टूर्नामेंट के लिए यहां भारतीय खेल प्राधिकरण ‘साई’ केन्द्र पर कल से शुरू हुए प्रशिक्षिण शिविर के लिए टीम के साथ आए मुख्य कोच सिंह ने संवादददाताओं के पूछने पर कहा अजलान शाह कप जीतने से देश खुश... हम खुश... खिलाड़ी खुश तो फिर किसी एक व्यक्ति के खुश नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि वह गिल साहब की ऐसी बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देते। उल्लेखनीय है कि अजलान शाह कप हाकी जीतने के बाद गिल ने कहा था कि यह कोई बड़ी जीत नहीं है। टूर्नामेंट में सभी कमजोर टीमें खेल रही थीं हमें ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment